महिलाओं ने मंगलवार को दशा माता का पूजन अर्चना की

2021-04-06 1

शाजापुर। शहर के मारवाड़ सेरी इलाके में स्थित चतुर्भुज मंदिर में महिलाओं ने मंगलवार को दशा माता का पूजन अर्चना की महिलाओं ने विधि विधान से माता की पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। उल्लेखनीय है कि होली त्यौहार के बाद से व्रत पर्व आदि का दौर चल रहा है। गत दिनों महिलाओं ने ठंडा बासा भोजन बनाकर शीतला सप्तमी पर भी माता की पूजा अर्चना की थी। महिलाओं द्वारा दशा माता की पूजा अर्चना करने के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के उपर्युक्त उपायों को लेकर जागरूकता भी देखी गई अधिकांश महिलाएं मास्क लगाकर ही पूजन के लिए मंदिर पर आई।

Videos similaires