थोक फल-सब्जी मंडी में 14 अप्रैल तक बंद रहेगी खरीदी

2021-04-06 16

शाजापुर। शहर के टंकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी में अब 14 अप्रैल तक खरीदी का कार्य नहीं होगा। मंडी व्यापारियों आदि द्वारा मंडी प्रबंधन को इस बात की लिखित में सूचना दे दी गई है इसके बाद मंडी प्रबंधन द्वारा मुनादी करवा दी गई। व्यापारियों द्वारा खरीदी नहीं करने का कारण शहर में फैल रहा कोरोना संक्रमण बताया है। थोक फल-सब्जी मंडी में आठ दिन बाद सोमवार को एक दिन के लिए मंडी में खरीदी का कार्य हुआ। लेकिन अब खरीदी का कार्य 14 अप्रैल तक के लिए थम गया। इसका कारण शहर में फैल रहा कोरोना संकट ही है। व्यापारियों द्वारा दी गई लिखित सूचना के बाद मंडी प्रबंधन ने सोशल मीडिया व वाटसएप ग्रुप के माध्यम से किसानों तक जानकारी को भेजना प्रारंभ कर दिया। उल्लेखनीय है कि शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में मंडी के व्यापारियों, एजेंट आदि ने स्वयंवर किसान हित को ध्यान में रखते हुए खरीदी का कार्य कुछ समय टालने को लेकर निर्णय लिया।