कोविड-19 से संक्रमित मरीज निजी अस्पतालों में भी करा सकते हैं उपचार

2021-04-05 13

शाजापुर। जिले के कोरोना से संक्रमित मरीज निजी अस्पतालों में भी अपना उपचार करा सकते हैं। शाजापुर जिले के लिए शासन ने निजी अस्पतालों की सूची जारी की है। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि उन ही निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के मरीजों के उपचार की अनुमति दी है, जिनके यहां मरीजों को प्रथक रखे जाने की सुविधा है तथा आक्सीजन बिस्तर उपलब्ध है। ऐसे चिकित्सालय अपनी संस्थान में कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर सकते हैं। कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों के संचालकों से कहा है कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते समय कोरोना के लिए निर्धारित गाईड लाइन का अनिवार्यत: पालन करें। साथ ही उनकी संस्था में उपचार कराने वाले सभी मरीजों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर एवं कोरोना सेल को अनिवार्यत: दें।

Videos similaires