70 लीटर शराब सहित चार गिरफ्तार

2021-04-05 2

लखीमपुर खीरी:- कोतवाली पुलिस ने दो घरों में छापामार 70 लीटर शराब बरामद करने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने ग्राम दंबल के पास छापा मारा और मौके से केहर सिंह निवासी ग्राम सुजानटांडा तथा लीला को 20 लीटर शराब सहित पकड़ लिया। मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इसी के साथ पड़ोसी ग्राम बस्तौली में रामपाल तथा भट्टा टांडा निवासी रहीस को गिरफ्तार किया गया हैं। यह दोनों काफी दिनों से न्यायालय से जमानत आकर फरार चल रहे थे, जिन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

Videos similaires