Rajasthan By polls: बीजेपी विधायक ने बागी नेता को दी धमकी, 'जिद की, तो रगड़ देंगे

2021-04-05 359

जयपुर। राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव 2021 से पहले एक और वायरल ऑडियो ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021 में सहाड़ा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बनकर उभरी है। यहां बागियों को मनाने के लिए मान-मनोव्वल से खेल नहीं बना तो चिठ्ठी बम, वायरल ऑडियो, बगावत, धमकियां और जबरन नामांकन वापसी जैसे तिकड़म सामने आ रहे हैं।

Videos similaires