सोमवार को कोरोना के 51 नए मरीज, इनमे से 45 शाजापुर निवासी

2021-04-05 37

शाजापुर। जिले में सोमवार को भी कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में सामने आए हैं। खास बात यह है कि मरीजों की संक्रमण डर जिले में 50% से भी अधिक निकल गई है। सोमवार को प्राप्त हुई 99 रिपोर्ट में से 51 सैंपल पॉजिटिव आए हैं, जो बहुत चिंता का विषय है। सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को जिले में कुल 51 नए मरीज सामने आए हैं इनमें 45 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं। वर्तमान में जिले में कुल 359 मरीज सक्रिय हैं। जिनमें से 323 मरीज शाजापुर जिले में उपचार करा रहे हैं और 36 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार ले रहे हैं।

Videos similaires