अखिलेश यादव पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा !
शिवपाल सिंह यादव के भी जद में आने का अंदेशा !
खुलासे के बाद सपा में मची चारो तरफ खलबली !
कई सपा नेताओं पर भी कोरोना का खतरा बरकरार !
आखिर क्यों है अखिलेश यादव को कोरोना होने का खतरा ?
शिवपाल सिंह को भी कोरोना होने का अंदेशा आखिर क्यो ?
कोरोना एक बार फिर आंखे तरेर रहा है और कोरोना के केस लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं…जो रिकॉर्ड पहली लहर में नहीं टूटे वो दूसरी लहर में टूट रहे हैं…ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है…जब से ये खबर सामने आई है तब से सपा के अंदर खलबली का माहौल देखने को मिल रहा है…क्योंकि अखिलेश यादव लगातार एक के बाद एक तमाम बड़े कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं ऐसे में सबकी सांसे अटकी हुई हैं…वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी इसी तरह का हाल है…अब सवाल इस बात का है कि आखिर चाचा भतीजे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव को कोरोना का खतरा बढ़ा कैसे हैं…दरअसल कल ही सपा नेता और पूर्व मंत्री भगवती सिंह निधन हुआ है…और उनके शरीर की जांच की गई जिसमें खुलासा हुआ कि पूर्व मंत्री स्व. भगवती सिंह का पार्थिव शरीर कोरोना संक्रमित था…ऐसे में जैसे ही ये रिपोर्ट सामने आई हर किसी के हाथ पांव फूल गए…अब वायरस का खतरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेताओं के ऊपर मंडराने लगा है…दरअसल वरिष्ठ समाजवादी चिंतक भगवती सिंह के निधन पर शोक संवदेना जताने अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेता उनके आपास पहुंचे थे… इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भगवती सिंह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी…इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे…वहीं, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी भगवती सिंह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी…भगवती सिंह के अंतिम दर्शन को भारी संख्या में उनके चाहने वाले और समाजवादी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे थे…ऐसे में अब हर शख्स को कोरोना की जांच की हिदायत दी जा रही है…वहीं अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि दोनों नेताओं को कोरोना न हो…अगर अखिलेश यादव को कोरोना होता है तो फिर इसकी कॉटेक्ट चेन को तलाशन मुश्किल हो जाएगा…क्योंकि अखिलेश यादव लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं…आज ही अखिलेश यादव फिरोजाबाद दौरे पर हैं…जहां वो टूंडला में सीयर देवी मंदिर में पूजा करने पहुंचे…जहां उनसे तमाम कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात की…ऐसे में अब सपाईयों की सांसे अटकी हुईं हैं और सब अखिलेश यादव के स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट