Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने बताया कैसे लेना है उनकी सही नाम, दी जुर्माने की धमकी । वनइंडिया हिंदी

2021-04-05 3


Aamir Khan’s daughter Ira Khan is not happy with the way people have been mispronouncing her name. The star kid took to Instagram to teach people the right way to pronounce her name. She decided to give everyone a little crash course because she has clearly had enough of this. Ira shared an Instagram video where she can be seen telling people that her name is pronounced as “Eye-ra”.

आमिर खान की बेटी इरा खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिनसे वो अक्सर रूबरू होती रहती हैं. अब वो अपने नाम को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल सभी लोग आमिर खान की बेटीी का नाम इरा खान जानते है। उन्हें इरा कहकर बुलाते है लेकिन इरा खान नाम इरा नहीं बल्कि आइरा है। जी हां दरअसल लोग उनके नाम को 'इरा' लिखते और बोलते हैं, जबकि उनका नाम 'आइरा' है।

#aamirkhan #irakhan #Name