पिछले चार दिनों से लगी भीषण आग,15 किलोमीटर में फैली

2021-04-05 4

पिछले चार दिनों से लगी भीषण आग,15 किलोमीटर में फैली
#4 dino se lagi aag #15 kilometer me faili
मिर्ज़ापुर के हलिया ड्रमलगंज वन क्षेत्र में लगी भीषण आग।पिछले चार दिनों से लगी आग से वन क्षेत्र का 15 किलोमीटर के दायरे में फैल चुकी है।एनडीआरएफ की टीम आग बुझाने में लगी है।जिला प्रशासन ने ग़ांव वालो को भी अलर्ट किया। मिर्ज़ापुर के हालिया वन्य क्षेत्र में आग लगने की वजह से लगभग 15 किलोमीटर का ईलाका प्रभावित हुआ।आग की वजह से जिला प्रशासन ने वन क्षेत के आस-पास के गाँव वालों को भी अलर्ट किया है।वन क्षेत्र में आग पिछले 4 दिनों से लगी है।वन क्षेत में मौजूद वन तुलसी के सूखे पौधे की वजह से तेजी के साथ यह आग फैल कर कई किलोमीटर के इलाके को अपने जद में ले लिया है।

Videos similaires