सोमवार को भी जिले में बड़ी संख्या में सामने आए कोरोना के नए मरीज

2021-04-05 24

शाजापुर। जिले में सोमवार को भी कोरोना के लाइव मरीज बड़ी संख्या में सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले भर में सामने आए मरीजों की संख्या करीब 50 है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए मरीजों के अधिकृत संख्या शाम 5 बजे तक सार्वजनिक किए जाने की बात कही गई है। किंतु सूत्रों का कहना है कि नए मरीजों की संख्या 50 के करीब है।उल्लेखनीय है कि जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। तमाम कवायद के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। सबसे ज्यादा स्थिति जिला मुख्यालय शाजापुर की खराब है। यहां पर जिले भर में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा मरीज शाजापुर नगर के ही निवासी हैं।

Videos similaires