हाट बाजार बंद होने से बड़े सब्जियों के दाम शहर में मिल रही महंगी

2021-04-05 12

शाजापुर। शहर में हाट बाजार बंद होने के बाद ठेलों पर सब्जी बेचने वाले की चांदी रही। उन्होंने जमकर शहर में महंगी सब्जियां बेची। जो टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहे थे, उसे 50 रुपए किलो तक के भाव में बेचा गया। वहीं प्यान भी 60 से 70 रुपए किलो तक बेचा गया, जबकि थोक में मात्र 13 रुपए किलो प्याज के दाम हैं। भिडी, आलू, करेले के दाम भी ज्यादा रहे, जिसके कारण नगरवासी परेशान होते नजर आए। श्याम गुप्ता ने बताया 2 दिन के अंदर ही भाव में 50 प्रतिशत तक का अंतर आ गया है। लौकी 30 से 40 रुपए किलो बेची जा रही है, जो 10 रुपए किलो में किकि रही थी। कुल मिलाकर 2 दिन में 20 से 30 रु प्रति किलो सब्जी के भाव में बढ़ोतरी हुई है जो मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires