गंगाजल से शुद्ध स्नान कर गायत्री हवन किया गया

2021-04-05 13

शाजापुर। कोविड-19 को देखते हुए कम संख्या में हरिद्वार में आयोजित कुंभ में लोग श्रद्धालु पहुंचे। जो नहीं पहुंच पा रहे। उन्हें अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अपने घर पर ही हर-हर गंगे हर हर गंगे हरिद्वार आपके द्वारा नारे के साथ हरिद्वार के गुरुदेव चिन्मय पांडे द्वारा गत दिवस हरिद्वार का मंगा मैया का जल गुलाना क्षेत्र के गायत्री परिजनों को सौंपा गया। प्रत्येक घरों में इस गंगाजल से शुद्ध स्नान कर गायत्री हवन किया गया। तहसील समन्वयक केसर सिंह परमार ने बताया महामारी को दूर भगाने के भी इस यज्ञ में आहुति देकर भगवान से प्रार्थना करें। इसी के दौरान ग्राम खामखेड़ा में गांव के प्रत्येक घरों पर गंगाजल के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया।

Videos similaires