तिलावद में शीतला माता की पूजा अर्चना कर परिवार के लिए मांगी सुख समृद्धि

2021-04-05 16

शाजापुर। तिलावद मैना में रविवार को महिलाओं ने अपने परिवार मैं सुख समृद्धि और अपने पति पुत्र की दीर्घायु के लिए शीतला सप्तमी व अष्टमी का व्रत रखकर शीतला माता मंदिर और होलिका दहन के स्थल पर जाकर पूजा अर्चना की गई।  गांव के गांधी चौक में स्थित शीतला माता मंदिर पर अल सुबह से ही मंदिर में शीतला माता की पूजा अर्चना के लिए महिलाओ का आने जाने का सिलसिला चलता रहा। महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की थाली में एक दिन पूर्व बना ठण्डा बासी पकवान लाकर  शीतला माता की पूजा अर्चना कर बासी पकवान का भोग लगाया । साथ ही मंदिर और घरों के मुख्य प्रवेशद्वार के दाये बाये तरफ दीवार पर स्वास्तिक और हाथों मे हल्दि कुमकुम लगाकर छापे लगाये ओर अपने परिवार की सुख सम्रद्धि की कामना की। महिलाओं ने मंदिर में पुजारी द्वारा शीतला माता की कथा सुनने के बाद अपने घर पर परिवार के साथ एक दिन पूर्व बना बासी भोजन ग्रहण कर व्रत को छोड़ा गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires