आग से छप्पर के 6 घर जले, पांच बकरियों की झुलस कर मौत

2021-04-05 10

अयोध्या जिले में थाना तारु न के बल्ली कृपालपुर गडरिया का पुरवा में शार्ट सर्किट से छप्पर नुमा घर में लगी आग।छप्पर के 6 घर जलकर हुए राख। लाखों के नुकसान का अनुमान 5 बकरियां भी झुलस कर मरी। फायर ब्रिगेड दस्ते व ग्रामीणों ने तेज हवा के चलते अथक प्रयास के बाद आग पर पाया काबू। हल्का लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा।

Videos similaires