आखिरी दिन नामांकन हेतु उमड़ी भीड़

2021-04-05 16

अयोध्या पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन नामांकन हेतु उमड़ी भीड़, शांतिपूर्ण ढंग से हुआ नामांकन पंचायत चुनाव के अंतिम दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकासखंड पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। नामांकन के अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों और उनके प्रस्तावक की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई पड़ी। उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। निर्वाचन अधिकारी के अलावा अलग-अलग काउंटर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात रहे। बीकापुर ब्लाक पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान उप जिलाधिकारी केडी शर्मा, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, कोतवाल नीरज ओझा के अलावा विकासखंड के प्रशासक बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ पंचायत राम अभिलाख, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। 

Videos similaires