इंदौर। उधर कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए रविवार को राज्य शासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का व्यापक असर रहा।नागरिकों ने स्वैच्छा से प्रतिबंधों का पालन किया, सड़कों पर सन्नाटा रहा और लोग अपने घरों पर ही रहे। शहर में लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक आदेशों का नागरिकों ने स्वयं ही अनुशासित होकर पूरा पालन सुनिश्चित किया। इंदौर के सभी बाजार बन्द रहे। अन्य मार्केट, दुकानें, रेस्तरां, चाय- नाश्ते की दुकानें, सब्जी व फल मंडियां, रेहड़ी और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें आदि भी स्वैच्छा से बन्द रखे गए। पेट्रोल पंप और लोक परिवहन भी बन्द रहे। तमाम प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा रहा। धर्मस्थल पहले से ही बंद हैं, और यहां दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन कराने के लिये जिला प्रशासन तथा पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये। जिला प्रशासन तथा पुलिस और नगर निगम के अमले ने शहर का सतत भ्रमण किया। राजवाड़ा, एमजी रोड, रीगल तिराहा, पलासिया सहित तमाम प्रमुख चौराहों तथा आदि जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। नागरिकों ने स्वैच्छा से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया।