नक्सलियों के प्लान के आगे खुफिया एजेंसी ने टेक दिए घुटने?

2021-04-04 28

शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस जगह पर हमले को अंजाम दिया था, वहां एक गांव भी स्थित है, जिसे नक्सलियों ने पहले ही खाली करा दिया था. गांव खाली कराने के बाद नक्सलियों ने घात लगाकर तीन तरफ से जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले में कुल 23 जवान शहीद हुए हैं.