रहस्य: 31 साल में 29 कुंतल पत्थर खा चुका है ये बुजुर्ग, विज्ञान ने भी घुटने टेके

2021-04-04 272

महाराष्ट्र के सतारा में रहने वाले 78 वर्षीय रामदास बोडके बीते 31 साल में करीब 29 कुंतल पत्थर खा चुके हैं. रामदास रोजाना 250 ग्राम पत्थर खाते हैं. रामदास के सामने विज्ञान ने भी घुटने टेक दिए हैं, क्योंकि मेडिकल साइंस की बड़ी-बड़ी मशीनें भी रामदास के पेट में जाने वाले पत्थरों का पता नहीं लगा पा रही हैं.

Videos similaires