भीषण आग लगने से गन्ने की फसल जलकर हुई राख

2021-04-04 1

सीतापुर: 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई खाक. आग की लपटें आसमान छू रही, दूर दूर तक धुंआ ही धुआं , फायर ब्रिगेड का लोग इंतज़ार करते रहे. जितनी तेज़ हवा चल रही थी उतना ही तेज़ गन्ने की फसल को आग अपने आगोश में लपेट हुए थी. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सब खत्म हो गया था. सकटू और दीपू की 10 बीगाह गन्ने की फसल देखते देखते खत्म हो गयी. पूरा मामला मिश्रिख तहसील का है. बताया गया पास में ही गन्ने का खाली खेत था, उस खेत मे किसी ने गन्ने की पाती को जला दिया. जिसके बाद तेज़ हवाओं ने आग की लपटों को दूर तक फैसला दिया और 10 बीगाह गन्ने की फसल पल भर में जलकर खाक हो गयी.