बंगाल में 10 साल से लूट-खसोट कर रही है TMC: बप्पा चटर्जी

2021-04-04 15

बीजेपी के प्रवक्ता बप्पा चटर्जी ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी बीते 10 सालों से पश्चिम बंगाल में लूट-खसोट कर रही है. टीएमसी के पास अब बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. टीएमसी ने बंगाल में 10 साल तक नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं की.