आईपीएल 2021 के पहले मैच में एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती हुई नजर आने वाली है. टीम का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को है और टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. पांच बार आईपीएल चैम्पियन बन चुकी मुंबई इंडियंस ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भी अपना परचम लहराया था. टीम ने तब फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी थी. मुंबई इंडियंस इस बार अपने छठे खिताब पर नजरें गड़ाए है.