अपने-अपने इन मुद्दों के साथ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

2021-04-04 10

अपने-अपने इन मुद्दों के साथ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
#apneapne muddo ke sath #logo ne kiya #namankan
ऐसे ही कई नए युवक भी पर्चा दाखिल करने आए उनके भी अलग-अलग तरह के मुद्दे जनता के बीच जाने के लिए थे । किसी ने जल को लेकर तो किसी ने खरंजा नाली को लेकर अपनी समस्याओं को उठाने की बात कही है । रायबरेली में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का एक प्रत्याशी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है उनके साथ आए प्रदेश के फौजी प्रकोष्ठ के महासचिव नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी अपने बयान में पार्टी को एक अलग तरह के मुद्दे की बात की।

Videos similaires