आईपीएल 2021 के पहले मैच का दिन धीरे धीरे करीब आता जा रहा है. लेकिन जैसे जैसे दिन करीब आ रहे हैं टीमों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. खास तौर पर उन टीमों के लिए मुश्किल ज्यादा है, जिनके खिलाड़ी या तो कोरोना की चपेट में आ गए हैं या फिर किसी न किसी कारण से खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया है. इन्हीं में से एक है, एमएस धोनी की कप्तान वाली चेन्नई सुपरकिंग्स. सीएसके के अहम गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने पिछले ही दिनों आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने कहा था कि लगातार बायो बबल में रहना आसान नहीं है.