शुजालपुर में 5 अप्रैल को नेत्र शिविर का आयोजन

2021-04-04 1

शुजालपुर। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा 5 अप्रैल सोमवार प्रातः 9 से 12 बजे तक नेत्र परीक्षण शिविर प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र कच्छीवीसा धर्मशाला मंडी में होगा। डॉ विनोद वर्मा, दीपिका सोनी द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु परिक्षण कर रोगियों को चयनित किया जाएगा। अधिकतम 50 मरीजों को बस द्वारा सेवा सदन संत हिरदाराम नगर ले जाया जाएगा। पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल 96911 61281 पर संपर्क कर सकते हैं।

Videos similaires