भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल व 14 अप्रैल को, डाक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के आयोजन की तैयारियां शुरू

2021-04-04 14

शुजालपुर। भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल व 14 अप्रैल को डाक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाने को लेकर भाजपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक अकोदिया नाका स्थित सामुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष परशरामधनगर की अध्यक्षता में हुई। शनिवार को आयोजित बैठक पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित करे बैठक शुरू हुई। मंडल अध्यक्ष धनगर ने इस अवसर पर संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। धनगर ने भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल व 14 अप्रैल को डाक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाने की बात कही। साथ ही कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को कोविड 19 को देखते हुए गाइड लाइन का पालन करते हुए बूथ स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कही। बैठक में बूथस्तर प्रभारी की नियुक्ति व वक्ताओं को जवाबदारी सौंपी गई।

Videos similaires