शाजापुर। वित्तीय सत्र लेखाबंदी व अवकाश के चलते दस दिनों से कृषि उपज मंडी में खरीदी कार्य बंद है। कल सोमवार से पुनः खरीदी प्रारंभ होना था, लेकिन कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने मंडी में फिलहाल इस सप्ताह खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया है। इस पर मंडी प्रबंधन द्वारा किसानों को सूचित करने का काम प्रारंभ किया गया। व्यापारियों ने एक सप्ताह तक खरीदी नहीं करने की बात आवेदन में कही है, लेकिन खरीदी शुरू होने में करीब डेढ़ सप्ताह लग जाएंगे, क्योंकि आने वाले दिनों में शासकीय अवकाश भी हैं।