Easter 2021 : Easter Sunday आज, जानिए ईसाई धर्म में क्या है इसका महत्व ? । वनइंडिया हिंदी

2021-04-04 2

This year, Easter falls on April 4, 2021. Christians all over the world celebrate Easter to commemorate the resurrection of Jesus Christ. Easter Sunday is right after Good Friday, and the Saturday before Easter is also considered holy by many and it is called Holy Saturday. Each year, Easter is determined by the Lunar Calendar of the Church, and the Sunday after the Paschall Full Moon is considered to be Easter Sunday.

आज यानि कि 4 अप्रैल 2021 को ईस्टर संडे मनाया जा रहा है। ईस्टर को भी ईसाई धर्म का बड़ा पर्व माना जाता है. हर साल ईस्टर बसंत ऋतु में आता है. 21 मार्च के बाद जब पहली बार चांद पूरा होता है, उसके बाद आने वाले पहले रविवार को ये पर्व मनाया जाता है. ईसा मसीह को कई तरह की यातनाएं देने के बाद सूली पर लटका दिया गया था। जिस वक्त ईसा मसीह ने प्राण त्यागे थे वो दिन शुक्रवारि यानी फ्राईडे था। ऐसा माना जाता है कि इस घटना के तीसरे दिन ईसा मसीह फिर से जिंदा हो गए थे। प्रभु के दोबारा जिंदा होने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को खुशियों के तौर पर मनाते हैं।

#Easter2021 #EasterSunday #Festival

Videos similaires