लखीमपुर खीरी 03 अप्रैल 2021। शनिवार की दोपहर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल ने तहसील गोला के क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर चीनी मिल्स लि. गुलरिया यूनिट के कैमिकल डिवीजन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पूरे केमिकल डिवीजन का गहनता से जायजा लेकर पूरे प्रोसेस को समझा। डीएम-एसपी ने निर्देश दिए कि एथेनाल का किसी भी दशा में लीकेज ना हो। इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने शीरे की अनलोडिंग, एथेनॉल की लोडिंग सहित परिवहन हेतु टैंकर से में लगे जीपीएस सिस्टम की पड़ताल की।