दबंगो ने पुलिस को पीटा, जाने पूरा मामला

2021-04-03 6

दबंगो ने पुलिस को पीटा, जाने पूरा मामला
#Agyat dabango ne #Police ko pita
कोई कागजात न होने पर पुलिस ने बाइक सीज कर दी। इससे गुस्साये तीनों युवक चले गये, करीब आध घंटे बाद तीनों युवक करीब 2 दर्जन लोगों के साथ पहुंचे। जिनके हाथों में लाठी डंडे थे। जिन्होने चेकिंग स्थल पहुंचते ही पुलिस वालों पर अचानक हमला कर दिया और सभी की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। हमले में सिपाही रविन्द्र का सिर व ओंठ फट गया। दीपक चौधरी के सिर से खून बहने लगा। दिव्यांश की ऊंगली में चोट लगी, फैक्चर होने की आशंका जाहिर की गई।

Videos similaires