टाटा सफारी के लिए सेरामिक कोटिंग हुआ लॉन्च, जानें कितना आयेगा खर्च

2021-04-03 764

टाटा सफारी सेरामिक कोटिंग: टाटा मोटर्स ने नई सफारी एसयूवी के लिए इंडस्ट्री फर्स्ट सेरामिक कोटिंग को लॉन्च किया है। यह सेरामिक कोटिंग को एक्सेसरीज के तौर पर लॉन्च किया गया है जिसके लिए कंपनी अतिरिक्त शुल्क लेगी। कंपनी ने सफारी एसयूवी के सेरामिक कोटिंग की कीमत 28,500 रुपये रखा है। टाटा सफारी एसयूवी के लिए सेरामिक कोटिंग को टाटा मोटर्स के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध किया गया है।

Videos similaires