नई आबादी मक्सी निवासी नाबालिग हुई गायब, एक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

2021-04-03 33

शाजापुर। जिले के मक्सी शहर के नई आबादी क्षेत्र से एक नाबालिग के गायब होने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने शंका के आधार पर एक युवक के खिलाफ के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 14 वर्षीय एक नाबालिग 2 अप्रैल से घर से गायब है। मामले में परिजन की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। नाबालिग के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें देवास निवासी युवक पर शंका है कि वह नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।