पचोर-शुजालपुर नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ा के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

2021-04-03 25

शुजालपुर। शुक्रवार दोपहर रंग-पंचमी पर बाइक से शुजालपुर की तरफ आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी तथा गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम निनौर जिला राजगढ़ निवासी होकर मायापुर में अपनी बहन के रहने वाले नरेंद्र पिता तुलसीदास की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में युवक को सिर में गंभीर चोट आई, जिसे राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने सिटी स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में प्रकरण कायम कर जांच शुरू की है।

Videos similaires