शाहजहांपुर : कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार

2021-04-02 6

शाहजहांपुर। सफलता साउथ सिटी एक्सटेंशन के बन्द मकान का ताला तोड़कर हुई लाखो की चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर को किया गिरफ्तार साथ ही चोरी किये गए लाखो के जेवरात किये बरामद। दरअसल थाना कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी एक्सटेंशन के बन्द मकान में अज्ञात चोर ने कुछ दिन पूर्व चोरी की घटना को ताला तोड़कर अंजाम दिया था मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सचिन कुमार को बरेली मोड़ पर उस समय दबोच लिया जब सचिन कुमार चोरी का माल बेचने जलालाबाद जा रहा था कड़ाई से पुछताछ करने पर शातिर चोर सचिन कुमार ने चोरी की घटना को कबूल किया पुलिस ने बिधिक कार्यवाही करते हुए चोर को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Videos similaires