लखीमपुर खीरी:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का काम ब्लॉक मुख्यालयों पर लगातार जारी है। मितौली ब्लाक पर नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए तीन काउंटर लगाए गए है। इन तीनों काउंटरों पर चौथे दिन कुल 262 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बीडीओ चंदन देव पांडे ने बताया कि चौथे दिन प्रधान पद के 157, बीडीसी के 78, सदस्य ग्राम पंचायत के मात्र 27 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसके अलावा तीसरे दिन प्रधान पद के 157, बीडीसी के 62 व सदस्य ग्राम पंचायत के 26 नामांकन पत्र बिके। कुल 245 पर्चो की बिक्री तीसरे दिन हुई। दूसरे दिन प्रधान पद के 125, बीडीसी के 35, ग्राम पंचायत सदस्य के मात्र 8 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई। बीडीओ चंदन देव पांडे ने नामांकन पत्रों के बिक्री काउंटरओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके पहले शनिवार को पहले दिन प्रधान पद के लिए 103, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 24, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दो नामांकन पत्र की बिक्री हुई थी। 4 दिनों में अब तक कुल 804 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।