Abohar News : मकान में लगी आग, fire brigade ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

2021-04-02 6

Abohar के Sidhu Nagari की गली नंबर 4 में शुक्रवार दोपहर एक मकान में अचानक भयंकर fire लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही fire brigade मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। वहीं Police Station Incharge बलजीत सिंह भी Police force के साथ मौके पर पहुंचे। इधर मोहल्लावासियों ने उक्त व्यक्ति को मानसिक परेशान बताते हुए उसके मकान की सफाई करवाने की मांग की है, क्योंकि कई वर्षों से मकान की सफाई न होने के कारण यह जंगल बन चुका है और अंदर कचरे के ढेर लगे हैं।

Videos similaires