WATCH: गुस्सैल ऑक्टोपस ने वैज्ञानिक पर किया हमला, बरसा दिए कई थप्पड़, पूरी दुनिया वीडियो देख हैरान

2021-04-02 2,923

सिडनी: सुनने में आपको अटपटा लग सकता है और आप हैरान भी हो सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक ऑक्टोपस ने एक वैज्ञानिक को कई थप्पड़ लगाए हैं ये बात पूरी तरह से सच है। एक ऑक्टोपस ने एक भू-वैज्ञानिक की पिटाई कर दी, इस बात को जानकर पूरी दुनिया हैरान है और आश्चर्यजनक सवाल पूछने पर लोग मजबूर हैं। ऑस्ट्रेलिया में जब समुन्द्र तट पर एक वैज्ञानिक नहाने गये थे उस वक्त ऑक्टोपस को गुस्सा आ गया और उसने वैज्ञानिक पर चाटों की बारिश कर दी। (फोटो क्रेडिट- द स्ट्रेट टाइम्स)

Videos similaires