कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने अपनी कंपनी Reliance Infra का मुंबई हेड ऑफिस यस बैंक (Yes Bank) बेच दिया है. ये सौदा 1200 करोड़ रुपए में हुआ है.. तंगी की हालत में जूझते अनिल अंबानी की लाइफ स्टाइल (Lifestyle) में भी सादगी आ गई है.. उनके पास सिर्फ एक कार है, और परिवार उनका खर्चा चला रहा है.