आयुष्मान कार्ड पर सरकारी अस्पताल में नहीं मिला दिव्यांग को इलाज
#ayushmancardpar #Sarkari aspatal me #nahi mila ilaz
मेरठ। सरकार के आयुष्मान कार्ड से गरीबों को इलाज मिलने के हकीकत की पोल आज जिला अस्पताल में खुल गई। जब एक दिव्यांग महिला अपने दिव्यांग पति के इलाज के लिए दर—दर भटकती रही। चिकित्सकों के पास इलाज को पहुंची महिला ने जब आयुष्मान कार्ड दिखाया तो चिकित्सकों ने उसे झोले में रखने को बोल दिया। इलाज के लिए घंटों भटकने के बाद दिव्यांग दंपति धूप में मदद के लिए बैठ गया। दिव्यांग दंपति के साथ एक किशोरी भी थी।