पुलिस ने एक करोड़ की चोरी का किया खुलासा
#Police ne #1crore ke chori ka #Kiya khulasa
बांदा पुलिस ने लगभग जेवर व हीरे सहित एक करोड़ रुपए कीमत के चोरी हुए जेवरात की चोरी का खुलासा किया है । घर में काम करने वाले नौकर ने ही अपने मालिक के घर में लगभग एक करोड़ रुपए के जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । दो हफ्ते पहले हुए चोरी का आज बांदा पुलिस चोर नौकर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के जेवर बरामद किये हैं।