Newborn twins tested positive for COVID-19 in Gujarat's Vadodara. However, according to the doctor, the twins are doing fine. Dr Sheila Aiyer said, "Twins were brought in 15 days after being born with severe diarrhoea and dehydration. They tested positive but are better now.
भारत में कोरोना ने फिर अपनी रफ्तार तेज कर दी है। देश की बड़ी आबादी संक्रमण की चपेट में आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार भी घबरा गई है।तो वहीं कोरोना की चपेट में अब नवजात बच्चे भी आ रहे हैं। गुजरात के वड़ोदरा दो नवजात जुड़वा बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.कोरोना वायरस की महामारी को लेकर अब तक ये कहा जा रहा था कि बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से इनके संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है.
#Gujarat #COVID19 #Twins #Vadodara