कृषि वैज्ञानिकों ने थ्रिप्स अटेक से फसल की सुरक्षा करने तथा बचाव के उपायों को लेकर सलाह दी

2021-04-02 9

शाजापुर। क्षेत्र में उत्पादित होने वाली प्याज फसल पर थ्रिप्स का अटैक देखने को भी आने लगा है। कृषि वैज्ञानिक द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कुछ जगह यह समस्या पाई गई। जिसके पश्चात थ्रिप्स से फसल की सुरक्षा करने तथा बचाव के उपायों को लेकर सलाह दी गई है। प्याज उत्पादन के मामले में शाजापुर जिला अपनी अलग पहचान बना चुका है। साल में किसान दो बार तक फसल लेते हैं। वहीं कई किसान तो अब तीन बार तक प्याजकी फसल लगाने लगे हैं। प्याज फसल के उत्पादन को लेकर उपयुक्त जलवायु, किसानों की कड़ी मेहनत के चलते प्याज अपने रंग, स्वाद व गुणवत्ता के चलते प्रसिद्धि पा चुका है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires