शाजापुर। लालघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम दिल्लोद में खेत पर आने-जाने के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें 4 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित रविन्द्र सेंधव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को फरियादी का खेत ग्राम दिल्लोद में आरोपी अंतर सिंह, जितेंद्र सिंह, विष्णु सिंह और बबीता बाई आदि ने गाली गलौज कर लकड़ी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।