शाजापुर। शहर की टंकी चौराहा के पास स्थित शरणम मार्ट नाम से संचालित एक किराना दुकान पर गुरुवार रात करीब 8:45 बजे नगर पालिका पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। एसडीएम साहब लाल सोलंकी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने धारा 144 के तहत रात 8:00 बजे बाजार बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति देर रात तक है। शरणम मार्ट किराने की दुकान है। जिसे आदेश अनुसार 8:00 बजे बंद होना था। किंतु यह 8:45 बजे तक खुली हुई थी और यहां पर ग्राहकों के साथ अन्य लोगों ने भी मास्क नहीं लगाए थे। इस प्रकार इन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है। जिस पर आईपीसी की धारा 188 के तहत यहां कार्यवाही की गई है।