शाजापुर। कोरोना मरीजों का हौंसला बढाने के लिये कलेक्टर दिनेश जैन ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को वह खुद मरीजों के घर तक पहुंचे और मरीजों से चर्चा की। उन्होंने नईसड़क स्थित एक घर के बाहर दरवाजे पर खड़े रहकर कोरोना के एक मरीज से भी चर्चा कर मरीज से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कहा कि किसी भी तरह की जरूरत हो। डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपचार के लिए घर आये तो उनके आने-जाने के वक्त बेरिकेड्स खोल दिए जाएंगे। नगरपालिका सीएमओ दिक्षित ने नपा के दरोगा संजय का नंबर भी संबंधित को दिया।