शाजापुर। माह के पहले दिन एक अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सुबह 10.30 बजे उपस्थित सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम् तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया। इसके पूर्व अपर कलेक्टर मंजूषा राय ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव व प्रियंका वर्मा सहित शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।