शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम और वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण करने के लिए प्रमुख सचिव वन एवं प्रभारी ओआईसी कोविड-19 शाजापुर व आगर मालवा अशोक वर्णवाल गुरुवार को शाजापुर जिले के भ्रमण पर आए। उन्होंने शुजालपुर में मंडी व सिटी अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। यहां पर उन्होंने वैक्सीन लगाने आए लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे, नगर पालिका सीएमओ निगहत सुल्ताना आदि मौजूद थी। श्री वर्णवाल ने अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बेड आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां पर जनरल वार्ड में भर्ती तीन माह की बालिका के पालकों से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।