जिले में 43 केंद्रों पर चार हजार से अधिक को लगा कोरोना का टीका

2021-04-01 10

शाजापुर। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना प्रारंभ हुआ है। जिले में पहले दिन गुरुवार को कुल 43 केद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। पहले ही दिन 45 से अधिक आयु के लोगों में उत्साह देखा गया। टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे। दरअसल अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु के सिर्फ उन लोगों को कोरोना का टीका लग रहा था। जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। किंतु एक अप्रैल से गंभीर बीमारी होने संबंधी शर्त खत्म कर दी गई है। जिससे अब इस उम्र के सामान्य लोग भी टीका लगवाने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में गुरुवार को चार हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है।

Videos similaires