शाजापुर। नवीन शैक्षणिक सत्र के पहले दिन 1 अप्रैल को प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम मोहल्ला क्लास में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।इस वर्ष भी शासन द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण आगामी 15 अप्रैल तक स्कूलों में आना बंद है, इसलिए आज नवीन सत्र के पहले दिन एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योतिनगर के प्राथमिक विभाग के शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा बच्चों के मोहल्लों में जाकर उनके पालकों की उपस्थिति में मोहल्ला क्लास में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाते हुए सभी बच्चों का नवीन कक्षाओं में उन्नत होने पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया और साथ ही शिक्षक गुप्ता द्वारा सभी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भी अपनी ओर से प्रदान कर चाकलेट वितरित की गई। साथ ही इस अवसर पर शिक्षक गुप्ता द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बच्चों व पालकों को मास्क, सामाजिक दूरी, व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के बारे में समझाइश भी दी गई।