एक दिन पूर्व अभिभावकों से चैक लगवाने की हिमाकत करने वाले इस स्कूल के एक षिक्षक की एक और करतूत सामने आई है। जिसमें यह पैसे की मांग करते हुए बच्चे को पास और पैसे न दिए जाने पर उनका एक साल तक खराब करने पर आमदा है। जबकि जिस बच्चे का भविष्य पैसों के लिए खराब करने पर फादर कहलाने वाले ये ढोंगी बाबा आमदा हैं उसके परिजनों ने कलेक्टर और जिला षिक्षा अधिकारी को भी षिकायत की है जिसमें बताया गया है कि उनके बच्चे ने सभी आॅनलाईन क्लास ज्वाईन की और प्रोजेक्ट प्रेक्टिकल भी जमा किए। यहां तक कि स्कूल न लगने की स्थिति में भी हमने अपने बच्चे की पूरी फीस जमा की है, लेकिन स्कूल के मनोज सर द्वारा फीस के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।