हरदोई। आग से 100 बीघा से अधिक फसल जलकर खाक -अतरौली के औना देवकली में अज्ञात कारणों से लगी आग -ग्रामीणों के अनुसार करीब 100 बीघा गेंहू फसल जलकर राख -गुरुवार को लगी भीषण आग से हड़कंप -सूचना पाकर पुलिस बल पहुंचा मौके पर -लेखपाल विनय पाल ने मौके पर पहुंचकर लगाया नुकसान का आंकड़ा।